बाराबंकी: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जनपद में पलीता लग रहा है. 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत करीब 1 लाख 90 हजार किसानों को लाभ नहीं मिल सका है. लघु और सीमांत किसानों के लिए भारत सरकार ने साल में 6000 रुपये देने का वादा किया. जिस की पहली किस्त सरकार ने 2019 के आम चुनाव में आचार संहिता लागू होने से पहले ही भेज दी थी, लेकिन जिले में अब भी छोटे किसान कृषि विभाग और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. कई बार फार्म भरने के बाद भी वह इस लाभ से वंचित हैं.
नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री सम्मान योजना का लाभ
ईटीवी भारत ने जब किसानों से बात की तो पता चला कि बड़ी संख्या में किसानों को यह धनराशि नहीं मिल पा रही है. कई किसानों से बात करने पर पता चला कि किसी के खाते में एक अंक की गड़बड़ी हो गई है, जिसके लिए उनके अकाउंट में पैसा जाने की बजाय दूसरे अकाउंट में चला गया है. कुछ किसानों का कहना है कि उन्होंने तीन बार से ज्यादा फॉर्म भरा है. इसके बाद भी उनको पैसा नहीं मिला है. कुछ किसानों के मोबाइल पर मैसेज आया है कि नोडल अधिकारी से संपर्क करें, लेकिन जब वह नोडल अधिकारी से संपर्क करने पहुंचते हैं तो उन्हें वापस भेज दिया जाता है और कोई ठीक से बात भी नहीं करता है.