उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब तक एक लाख 92 हजार किसानों को आर्थिक लाभ - प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए है. जिले में इस योजना से अब तक चार लाख 66 हजार किसानों को जोड़ा जा चुका है.

किसानों को मिल रहा किसान सम्मान योजना का लाभ.

By

Published : Aug 22, 2019, 11:52 PM IST

बाराबंकी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत अब तक चार लाख 66 हजार किसानों को जोड़ा जा चुका है. वहीं जिले में अब तक एक लाख 92 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. तीन लाख 20 हजार किसान इस प्रक्रिया में हैं, जिनको यह राशि जल्दी ही दे दी जाएगी.

किसानों को मिल रहा किसान सम्मान योजना का लाभ.

योजना का लाभ पाकर खुश हैं किसान
कृषि उपनिदेशक का कहना है कि वह किसानों को इस मुहिम से तब तक जोड़ेंगे, जब तक एक भी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने से बचा रहेगा. किसान इस योजना का लाभ पाने से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. किसान इस धनराशि का प्रयोग खेती किसानी, बीज, खाद, कीटनाशक इत्यादि खरीदने में कर रहे हैं. इससे उन्हें किसी से ब्याज पर उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती. छोटे किसानों को मिलने वाला लाभ काफी बेहतर साबित हो रहा है.

किसानों के लिए साबित हुआ कारगार
17 वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले केंद्र की तत्कालीन भाजपा सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत की गई. इसे चुनाव के नजरिए से मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा था और अब यह मास्टर स्ट्रोक किसानों के जीवन में काफी कुछ परिवर्तन ला रहा है.

उन्नत किस्म के बीज खरीद सकेंगे किसान
कई किसान जो उन्नत किस्म के बीज इत्यादि नहीं खरीद पाते थे इस सम्मान धनराशि से वह आसानी से इसे खरीद पा रहे हैं. किसानों का यह विचार भी है कि इस धनराशि को वह केवल खेती में ही लगाएंगे. साथ ही वो अपने किसान भाइयों से यह अपील भी कर रहे हैं कि वो भी इस राशि का प्रयोग खेती के लिए ही करें. सरकार की इस योजना से किसान काफी पसंद है और सरकार को धन्यवाद भी कह रहे हैं.

कृषि उपनिदेशक ने ये कहा
आपको बताते चलें कि सरकार किसान सम्मान निधि योजना से साल में 6 हजार रुपये तीन किस्तों के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजेगी. इस योजना से लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित हो रहे हैं. जिले के कृषि उपनिदेशक का कहना है कि यह योजना किसानों के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही है.

देश को भी होगा इस योजना का फायदा
इस योजना के कारण अब किसानों को किसी से उधार या ब्याज पर पैसे लेने की आवश्यकता नहीं है. इससे वह उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करेंगे, जिसके कारण उपज भी बढ़ेगी और इससे कृषि व्यवस्था को लाभ भी मिलेगा. इसका सीधा फायदा सरकार और जिले के साथ-साथ देश को भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details