उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित, कृषि मेले का किया गया आयोजन

यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार को कृषि मेले का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को आय दोगुनी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस मेले का शुभारम्भ बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने किया.

etv bharat
कृषि मेले का आयोजन.

By

Published : Feb 17, 2020, 10:40 PM IST

बाराबंकी:देश के किसानों की आय दोगुनी करने और पीएम मोदी की मंशा पूरी करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए जिले में सोमवार को कृषि मेले का आयोजन किया गया. मेले में जैविक खाद, कीटनाशकों और अच्छी नस्लों के बीजों की प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम में किसानों को जैविक खेती के साथ-साथ खेती की नई-नई तकनीकों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया.

बाराबंकी में कृषि मेले का किया गया आयोजन.

कृषि भवन में आयोजित किसान मेले में उन्नत खेती करने वाले जिले के 25 किसानों को बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत और सीडीओ ने सम्मानित भी किया. इस मेले का शुभारम्भ सांसद उपेंद्र रावत ने किया और विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती के नए-नए आयामों का पालन करना होगा.

मेले में बताया गया कि जैविक खेती के लिए जैविक खाद और उपयोगी कीटनाशकों की बेहतर जानकारी के आधार पर ही किसान अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं. पुरस्कृत किसान राम चेला का कहना है कि कृषि वैज्ञानिकों के बताए तरीकों पर चलकर ही उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. अब ये किसान अपने गांव में दूसरे किसानों को इसके लिए प्रेरित करेंगे.

इसे भी पढ़ें:अम्बेडकरनगर: बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details