उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी का हुआ आयोजन - पशु आरोग्य शिविर

यूपी के बाराबंकी में पशु आरोग्य शिविर में किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने किया.

पशुपालकों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं

By

Published : Aug 23, 2019, 10:45 AM IST

बाराबंकी:जिले के तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में पशु आरोग्य शिविर लगाया गया. इस शिविर में किसानों की आय दोगुना बढ़ाने को लेकर गोष्ठी हुई. इस गोष्ठी में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं पशुपालकों को नि:शुल्क दवायें भी वितरित की गईं. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने किया.

पशु आरोग्य शिविर में किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोष्ठी का आयोजन.

विधायक साकेत प्रताप वर्मा ने पशु आरोग्य शिविर आयोजन में कहा:

  • जिले के शिवपुर गांव में पशु विभाग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया.
  • सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास कर रही है.
  • लोगों में जागरूकता न होने के कारण पशु क्रेडिट कार्ड योजना जैसी कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
  • जानकारी न होने के कारण उन योजनाओं का लाभ पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा है.
  • बहुत से किसान पशुओं से दूध लेने के बाद छोड़ देते हैं.
  • पशुओं के साथ ऐसा व्यवहार न करने के लिए विधायक ने अपील की है.
  • अगर कोई किसान 4 पशुओं की देखरेख करे तो सरकार उसे प्रति जानवर 30 रुपये प्रतिदिन देगी.
  • इन लाभकारी योजनाओं को बताने से पूर्व विधायक सत्येंद्र प्रताप वर्मा ने गौ माता को माल्यार्पण कर गो पूजन किया.
  • इस दौरान पशु चिकित्सक टीजे पांडेय ने सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक किसानों को बताया.

पूर्व में जब ट्रैक्टर नहीं थे तो किसान अपने खेतों को बैलों के माध्यम से खेती करते थे. किंतु अब इनका उपयोग न होने के कारण इनको खुले में छोड़ दिया जाता है.जो कि क्षेत्र की एक समस्या बन चुकी है. सरकार ने उन्हीं पशुओं के लिए आहार स्वास्थ्य के लिए व्यवस्था कर रही है और अनेक लाभकारी योजनाओं को किसानों से जोड़ रही है.
-पंकज सिंह,एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details