बाराबंकीः किसान नेता राकेश टिकैत(Farmer leader Rakesh Tikait) रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश मे बहुत खराब हालात हैं. ब्राजील और टर्की की पॉलिसी पर सरकार चल रही है. लोग अगर आंदोलन नही करेंगे तो इनकी जमीनें छिन जाएंगी. लखनऊ एयरपोर्ट के 06 गांवों की पूरी जमीन किसानों को बगैर एक रुपया दिए छीन ली गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि लोग नहीं चेते तो सरकार अनाज को गोदामों में बंद करवाएगी. जमीनों और अनाज पर बड़े घरानों का कब्जा होगा और रोटी तिजोरी में बंद होगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने एमएसपी कानून(MSP Law) और जमीनों के अधिग्रहण को लेकर एक बार फिर बड़ा आंदोलन छेड़ने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ब्राजील और टर्की की पॉलिसी पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह ब्राजील में महज 280 लोगों के हाथों में ही देश की 85 फीसदी प्रॉपर्टी है, उसी तर्ज पर यहां की भाजपा सरकार बड़े घरानों को ही प्रॉपर्टी सौंप दे रही है.