उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फसल बर्बाद होने पर किसान ने की आत्महत्या - बाराबंकी किसान ने लगाई फांसी

बाराबंकी में एक किसान ने फसल बर्बाद होने के बाद आत्महत्या कर ली. मेंथा की खेती बर्बाद हो जाने से किसान परेशान था. किसान की मौत से घर में कोहराम मच गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 20, 2021, 9:53 PM IST

बाराबंकी: जिले में एक किसान ने अपने घर में फंदे से लटककर फांसी लगा ली. मेंथा की खेती बर्बाद हो जाने से किसान परेशान था, जिसके चलते उसने फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


कस्बा व थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी जगदीश मेहनत-मजदूरी करके और ठेला लगाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था. जगदीश के भाई सोमनाथ ने बताया कि जगदीश ने बटाई पर पिपरमेंट लगा रखी थी. बारिश से उसकी पिपरमेंट की फसल खराब हो गई थी. इससे वह परेशान चल रहा था. इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी.

पढ़ें:बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत


जगदीश के दो लड़कियां और दो लड़के हैं. एक लड़का गुजरात में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है. दोनों लड़कियां शादी योग्य हैं. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इनकी शादी को लेकर भी जगदीश परेशान था. शनिवार दोपहर जगदीश घर पर अकेले था. उसकी पत्नी बकरियां चराने गई थी. दोनों लड़कियां अपने बड़े पिता सोमनाथ के घर टीवी देख रहीं थीं. छोटा बेटा खेल रहा था. थोड़ी देर बाद जब लड़कियां घर गई तो पिता जी को ऐसे देखकर घबरा गई. जगदीश का शव घर की टीन से गमछे से लटक रहा था. घर पर छत नहीं है. चारों तरफ की दीवारों पर टीन रखी है. इसी टीन से शव लटका हुआ था. लड़कियों की चीख-पुकार से हड़कम्प मच गया. पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details