उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त संग्रह अमीनों को दी गई विदाई - बाराबंकी ताजा खबर

बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. तहसीलदार ने चार संग्रह अमीनों के सेवानिवृत्त होने पर श्रीमद्भगवद्गीता और अंग वस्त्र देकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.

संग्रह अमीन सेवानिवृत्त
संग्रह अमीन सेवानिवृत्त

By

Published : Feb 5, 2021, 3:45 PM IST

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर तहसील में तैनात संग्रह अमीन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ. तहसील सभागार में तहसीलदार ने सेवानिवृत्त हुए चार संग्रह अमीनों को श्रीमद्भगवद्गीता और अंग वस्त्र देकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.

फतेहपुर तहसील के तहसीलदार राहुल सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. तहसील के संग्रह अमीन विद्या प्रसाद यादव, राधेश्याम वर्मा, राजेश कुमार श्रीवास्तव और जगदीश प्रसाद पांडे सेवानिवृत्त हुए. तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि विदाई समारोह में दुख व्यक्त करूं या सुख हम प्रतिदिन जीवन के समय को खर्च करते हैं तो अनुभव प्राप्त होता है. तहसीलदार ने सेवानिवृत्त संग्रह अमीन को श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक और अंग वस्त्र भेंट करके उनके कार्यकाल की सराहना की. इस मौके पर अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह, प्रेमचंद पाल. तुषार तिवारी अंजू मिश्रा, राजीव नयन तिवारी. महामंत्री नफीस अहमद और गणेश शंकर मिश्रा अन्य लोग मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details