उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर, ऐसा क्या हुआ कि बेटी की लाश को जलती हुई छोड़कर भागा परिवार?

बाराबंकी जिले में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद परिजन शव को चोरी-छुपे जला रहे थे. सूचना पर पुलिस पहुंचने से पहले ही परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बेटी की लाश

By

Published : Mar 22, 2022, 10:49 PM IST

बाराबंकीः जिले में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बेटी के शव को चोरी-छुपे जला रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. इसके भनक लगते हुए मृतका के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोठी थाना क्षेत्र के डेडिया गांव में बीती सोमवार की रात करीब 11 बजे एक खेत में कुछ लोग एक शव को जला रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी. सूचना पाकर पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुंचती लोग फरार हो चुके थे. पुलिस के मुताबिक यहां के बिंद्रा प्रसाद की बेटी सिद्धौर के कैसरगंज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती थी. करीब 15 दिन पहले ही बालिका विद्यालय से घर आई थी.

पढ़ेंः चकिया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में गई युवक की जान

सोमवार रात में परिजन छात्रा का शव चोरी-छिपे खेत मे जला रहे थे. ग्रामीणों ने ये सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन अधजला शव छोड़कर घर में ताला लगाकर फरार हो गए. मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घर में मिले खून के धब्बों के नमूने और मौके से साक्ष्य इकट्ठे किये. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

सीओ हैदरगढ़ ने बताया कि छात्रा 15 दिन पहले ही आवासीय विद्यालय से घर आई थी. छात्रा की चार बहन और दो भाई हैं. दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन मौसी के यहां रहती है. सोमवार को उसकी बड़ी बहन और बहनोई भी आये थे. उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details