बाराबंकी: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर में सेल्समैन ने अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ी. पुलिस ने इस फर्जी लूट का खुलासा करते हुए आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 1 लाख 1175 रुपये और 60 सिम से भरा बैग बरामद किया है.
आशीष कुमार गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस को खबर दी कि उनकी फर्म पर उधारी लेन देन का काम करने वाले हिमांशु जायसवाल उधारी के 1 लाख 1175 रुपये वसूल कर वापस फर्म पर आ रहा था, लेकिन वह फर्म पर नही पहुंचा. उससे जब फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि रात में 9 बजे नकर सैनी मोड़ के पास बदमाशों ने उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया.
लूट की की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत ही घटना स्थल पर जाकर पड़ताल शुरू की, लेकिन पुलिस को हैरानी हुई कि वहां किसी ने भी इस घटना की तस्दीक नहीं की और न ही कोई लूट की घटना होने जैसे निशान मिले. मामले को संदिग्ध मान पुलिस ने हिमांशु जायसवाल पर शक जाहिर करते हुए उसे सद्दीपुर टेम्पो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. आरोपी हिमांशु ने कुबूल किया कि उसके मन मे लालच आ गया था. उसने बताया कि वो अपनी प्रेमिका को महंगा गिफ्ट देना चाह रहा था और इसीलिए उसने रुपयों को हड़पने के लिए लूट की फर्जी योजना बना डाली. उसने बताया कि वसूली से वापस लौटते समय उसने टेरा गांव के शिवालय के पास झाड़ियों में रुपयों और सिम से भरे बैग को छिपा दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बैग बरामद कर लिया है.