बाराबंकी:पुलिस ने हाईवे पर असलहे के बल पर ट्रक लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की दो बैटरी, मोबाइल और नकदी बरामद हुई है. पुलिस अब गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश में जुट गई है. इस गिरोह ने अब तक लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. चार दिन पहले इस गिरोह ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर असलहे के बल पर एक ट्रक लूट लिया था.
फिरोजाबाद जिले के थाना एका के नगला केवल गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार अपने ट्रक पर गत्ता लोडकर पुरनिया बिहार से कानपुर जा रहे थे. 05 नवम्बर के रात 10 बजे के करीब ट्रक लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा. वहां पर कौशलेंद्र ट्रक को किनारे लगा कर उसका शीशा साफ करने लगा, तभी अचानक 3 अज्ञात युवक आए और तमंचे की बट मारकर उससे मोबाइल और नकदी छीन ली.
कौशलेंद्र को धक्का देकर ट्रक से नीचे उतार दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. कौशलेंद्र ने ट्रक लूट की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में सक्रिय हुई पुलिस ने कॉम्बिग की तो नगर कोतवाली के पुराने बाईपास मन्जीठा के पास लूटी गई ट्रक बरामद हो गई लेकिन, बदमाशों का पता नहीं चल सका. रोड होल्ड अप की इस घटना ने बाराबंकी पुलिस में हड़कम्प मचा दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विलांस टीमों को लगाया. स्वाट,सर्विलांस और जैदपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से मैनुअल और डिजिटल डेटा के आधार पर बुधवार को भनौली नहर चौराहे के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में एक ने अपना नाम विक्रम रावत, निवासी ढिलवासी थाना इटौंजा लखनऊ और दूसरे ने सुभाष कनौजिया निवासी छत्रपाल मजरे दुलहीपुर थाना सतरिख बताया.
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो अदद बैटरी, लूटा हुआ मोबाइल और एक हजार रुपये बरामद किए है. विक्रम रावत बहुत ही शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ लखनऊ जिले के विभिन्न थानों में 6 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उनके गिरोह में और भी कई लोग हैं. बदमाशों ने बताया कि वे लोग इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
बदमाश विक्रम ने बताया कि 5 नवम्बर को उन लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटा था. आगे जाने पर सूनसान जगह पर उन्होंने ट्रक से तमाम उपकरण, बैटरी निकाल ली थी और ट्रक को छोड़कर भाग गए थे. एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इस गिरोह के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है.
यह भी पढ़ें:बेरोजगारों को दिव्यांग बनाकर भीख मंगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार