बाराबंकी: भूतपूर्व सैनिकों ने बाराबंकी स्थित सेना के अस्पताल प्रशासन के खिलाफ दुर्व्यवहार और समय पर चिकित्सा कर्मचारियों के न मिलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आक्रोशित भूतपूर्व सैनिकों ने रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम यानी ECHS अस्पताल पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. नाराज भूतपूर्व सैनिक काफी देर तक यूनिट इंचार्ज को बाहर आकर सामूहिक रूप से बातचीत करने की जिद पर अड़े रहे.
बाराबंकी: ECHS पॉलिक्लिनिक के खिलाफ भूतपूर्व सैनिकों का फूटा गुस्सा - ECHS पॉलिक्लिनिक
यूपी के बाराबंकी में आक्रोशित भूतपूर्व सैनिकों ने एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम यानी ECHS अस्पताल पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. काफी देर तक चली वार्ता के बाद यूनिट इंचार्ज ने कमियों के सुधार का आश्वासन दिया. इसके बाद नाराज भूतपूर्व सैनिकों का गुस्सा शांत हुआ.
यूनिट इंचार्ज की ओर से बाहर न आने पर लोग अस्पताल के अंदर गए और यूनिट इंचार्ज के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी. काफी देर चली बातचीत के बाद यूनिट इंचार्ज ने कमियों के सुधार के आश्वासन दिए. इसके बाद नाराज भूतपूर्व सैनिको का गुस्सा शांत हुआ.
भूतपूर्व सैनिकों का फूटा गुस्सा
इन सब विशेषताओं के बावजूद भी भूतपूर्व सैनिक अस्पताल कर्मियों से खासे नाराज हैं. इनका आरोप है कि अस्पताल में चिकित्साकर्मी समय पर नहीं आते हैं. इलाज कराने आने वालों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. यही नहीं मामूली मामलों में भी इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया जाता है. आक्रोशित भूतपूर्व सैनिकों ने अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी की. गुस्साए सैनिक यूनिट इंचार्ज को बाहर आकर बात करने की जिद कर रहे थे. यूनिट इंचार्ज के बाहर न आने पर आखिरकार भूतपूर्व सैनिक अंदर गए और अपनी शिकायत की झड़ी लगा दी. काफी देर तक चली वार्ता के बाद यूनिट इंचार्ज ने कमियों के सुधार का आश्वासन दिया. इसके बाद भूतपूर्व सैनिक संतुष्ट हुए.