उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा में रखी गईं ईवीएम, वीवी पैट लगी मशीनों से होगा चुनाव - barabanki election news

बाराबंकी में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. कड़ी सुरक्षा में डबल लॉक के अन्दर वीवी पैट लगी ईवीएम रखी गई हैं. चुनाव के तहत नोडल अधिकारियों और मतदान कर्मियों का भी चयन हो चुका है.

कड़ी सुरक्षा में रखी गयी ईवीएम मशीनें

By

Published : Feb 13, 2019, 1:00 PM IST

बाराबंकी:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिले में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. वीवी पैट युक्त ईवीएम आ चुकी हैं जिन्हें कड़ी सुरक्षा में डबल लॉक में रखा गया है. इनमें से 160 मशीनों को निकालकर तहसील स्तर के कर्मचारियों और मतदाताओं को उनके प्रयोग के तरीके बताए जा रहे हैं. प्रशासन को बस अधिसूचना का इंतजार है.

बाराबंकी लोकसभा चुनाव नम्बर 53 पर आता है. फैज़ाबाद जिले की रुदौली विधानसभा का भी आंशिक हिस्सा इस लोकसभा में आता है. वैसे तो यह लोकसभा चुनाव सुरक्षित है लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे होने के चलते यहां की राजनीति और चुनाव काफी चर्चित माना जाता है.

कड़ी सुरक्षा में रखी गयी ईवीएम मशीनें

इस वर्ष के अंतिम प्रकाशन के बाद यहां 2216172 मतदाता हैं जिसमें 1182825 पुरुष मतदाता हैं तो 1033276 महिला मतदाता हैं और अन्य 71 मतदाता हैं. सबसे ज्यादा मतदाता दरियाबाद विधानसभा में हैं और सबसे कम मतदाता रामनगर विधानसभा में हैं. यहां कुल 1681 मतदान केन्द्र हैं और 2656 मतदेय स्थल हैं. मतदेयस्थलों को देखते हुए प्रशासन ने ईवीएम मंगा ली हैं.

हर मशीन के साथ वीवी पैट की मशीन भी है ताकि उत्तर की जानकारी हो सके कि मतदाता का वोट कहां पड़ा है. प्रथम लेवल के इंजीनियरों द्वारा इन ईवीएम का परीक्षण करा कर उन्हें डबल लॉक में जिला निर्वाचन कार्यालय में रखवा दिया गया है. मशीनों की सुरक्षा के लिए विशेष जवानों को तैनात किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 160 मशीनों को बाहर निकाला गया है जिनसे तहसील लेवल के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के तहत नोडल अधिकारियों और मतदान कर्मियों का भी चयन हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details