उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दरियाबाद विधानसभा विकास के मामले में अब तक सबसे अव्वल- सतीश चंद्र शर्मा

यूपी के बाराबंकी में दरियाबाद विधानसभा से विधायक सतीश चंद्र शर्मा के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने वाले हैं. इतने समय में विधानसभा में हुए विकास को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की.

etv bharat
ईटीवी भारत ने सतीश चंद्र शर्मा बातचीत की

By

Published : Feb 4, 2020, 5:50 AM IST

बाराबंकी:जिले की दरियाबाद विधानसभा विकास के मामले में अब तक सबसे अव्वल है, ऐसा दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा का कहना है. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने विधायक सतीश शर्मा से खास बातचीत की और उन्होंने हर सवाल का बखूबी जवाब दिया. दरियाबाद विधानसभा एक लंबे अरसे से पिछड़े क्षेत्र के रूप में जानी जाती थी, लेकिन अब दरियाबाद विधानसभा विकास के मामले में जिले में जानी जाती है.

ईटीवी भारत ने सतीश चंद्र शर्मा बातचीत की.
विधायक सतीश शर्मा ने बताया कि दरियाबाद विधानसभा में पूरे डलाई ब्लॉक को टू-लेन के माध्यम से जिला मुख्यालय जोड़ा गया है. गोमती नदी सिल्लौर घाट पर पुल बनाने के लिए बात हो रही है जल्दी ही इस दिशा में भी कार्य होगा. कल्याणी और रारी नदी पर दो पुलों की कई वर्ष पुरानी मांग थी, उसको पूरा किया गया. इसके साथ ही तमाम विकास के कार्य किए गए. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रयास से क्षेत्र में सड़कें बनवाई गईं. विधानसभा में अस्पताल, स्कूल, पशु अस्पताल और तमाम विकास के कार्य हुए.

विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया गया. शौचालय निर्माण का काम सरकार द्वारा किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनको पट्टा देकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय मे आलियाबाद दरियाबाद-सफदरगंज रोड को भी टू-लेन कराने की स्वीकृति मिल चुकी है. इस पर भी बहुत जल्द काम शुरू कराया जाएगा.

CAA के सवाल पर विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो सीएए लेकर आए हैं उसका दरियाबाद विधानसभा की जनता समर्थन करती है. यहां की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details