उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के दूसरे विभागों में सर्वोत्तम: राजेंद्र प्रताप सिंह

यूपी के बाराबंकी में रविवार को मंडलीय सरस मेले का समापन हुआ. इस दौरान ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण और जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया.

etv bharat
सरस मेले का समापन

By

Published : Feb 3, 2020, 3:14 AM IST

बाराबंकी:जिले में 26 जनवरी से चल रहे मंडलीय सरस मेले का रविवार को समापन हुआ. ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह और ग्राम्य विभाग के प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने मेले का समापन किया. इस मौके पर उन्होंने 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया.

मंडलीय सरस मेले का समापन.

मनरेगा योजना के तहत 65 लाभार्थियों को दिए गए स्वीकृति पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 136 लाभार्थियों को चाबी, एनआरएलएम योजना के तहत समूहों की महिलाओं को सवा आठ करोड़ का चेक, मनरेगा योजना के तहत 65 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और ग्राम प्रधानों को कायाकल्प योजना के तहत प्रशस्ति पत्र दिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया. यह आयोजन साप्ताहिक रूप से प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरंतर आयोजित होता रहेगा.

ग्राम्य विकास विभाग मंत्री ने दी जानकारी
प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की योजना है. इस मिशन से जुड़ी महिलाओं के सहयोग के चलते ही ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के दूसरे विभागों में सर्वोत्तम विभाग प्रमाणित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details