बाराबंकी:उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने मुठभेड़ (Barabanki Encounter ) के दौरान दो शातिर बदमाशों गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को भी पुलिस ने दबोच लिया है. दो दिन पहले क्षेत्र में ही एक किराने की दुकान पर लाखों की लूट की वारदात को भी अंजाम देने की बात भी इन शातिर बदमाशों ने कबूली है.
दरियाबाद अंडरपास के पास मुठभेड़:बाराबंकी पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में दरियाबाद अंडरपास के पास हुई. जहां गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार दो युवक दिखे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे. पीछा करके पुलिस ने जब ओवरटेक किया तो उनकी बाइक डिसबैलेंस हो गई.
तभी उनमें से पीछे बैठे बदमाश ने कब्रिस्तान की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की और उस बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने बाइक के पास से ही दबोच लिया था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.