उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Barabanki Encounter : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, 2 गिरफ्तार - Barabanki Encounter

गुरुवार को बाराबंकी में मुठभेड़ (Barabanki Encounter ) के दौरान दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है. बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक से दोनों भाग रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 7:21 AM IST

बाराबंकी:उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने मुठभेड़ (Barabanki Encounter ) के दौरान दो शातिर बदमाशों गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को भी पुलिस ने दबोच लिया है. दो दिन पहले क्षेत्र में ही एक किराने की दुकान पर लाखों की लूट की वारदात को भी अंजाम देने की बात भी इन शातिर बदमाशों ने कबूली है.

दरियाबाद अंडरपास के पास मुठभेड़:बाराबंकी पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में दरियाबाद अंडरपास के पास हुई. जहां गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार दो युवक दिखे. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे. पीछा करके पुलिस ने जब ओवरटेक किया तो उनकी बाइक डिसबैलेंस हो गई.

तभी उनमें से पीछे बैठे बदमाश ने कब्रिस्तान की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की और उस बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने बाइक के पास से ही दबोच लिया था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले में बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में इनमें से एक बदमाश ने अपना नाम मुकेश निवासी ग्राम गनौरा शहर कोतवाली बाराबंकी बताया है, जबकि जिस बदमाश को गोली लगी है, उसने अपना नाम अनुराग बताया है. जानकारी के मुताबिक वह सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र का निवासी है. घायल बदमाश अनुराग को सीएचसी रामसनेहीघाट में भर्ती कराया गया है.

एसपी के मुताबिक दोनों बदमाशों ने दो दिन पहले इसी रामसनेहीघाट क्षेत्र में हाईवे किनारे किराने की दुकान में लाखों लूट की घटना में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. अनुराग की सीतापुर में क्रिमिनल हिस्ट्री भी है, जिसकी भी हम जांच पड़ताल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में मोहसिन रजा की बचकाना हरकत, मंत्री दानिश को धक्का देकर कुर्सी पर बैठे

ABOUT THE AUTHOR

...view details