उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों का आंदोलन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बिजली विभाग के कर्मचारी पीएफ घोटाले का खुलासा होने के बाद 5 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सप्लाई बंद कर देंगे.

पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों का आंदोलन.

By

Published : Nov 11, 2019, 11:27 PM IST

बाराबंकी:जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों के पीएफ घोटाले का खुलासा होने के बाद कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. बिजली विभाग के कर्मचारी घोटाले में संलिप्त और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उनके पैसे की गारंटी ले.

पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों का आंदोलन.

आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि उच्चाधिकारी छोटी-छोटी गलतियों पर छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड कर देते हैं और उन्हें नौकरी से निकाल देते हैं, लेकिन हैरानी की बात तो ये कि इतना बड़ा घोटाला हो गया, लेकिन सब चुप हैं. आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सप्लाई बंद कर देंगे.

बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे आंदोलन

  • विभाग में हुए पीएफ के बड़े घोटाले से नाराज बाराबंकी बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले 5 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.
  • आक्रोशित कर्मचारियों की मांग है कि इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
  • कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उनके पीएफ की गारंटी ले और एक नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारियों को आश्वस्त करे कि उनका पैसा सुरक्षित है.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: वकीलों ने जज पर किया हमला, गनर का गन छीनने की कोशिश

कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे. यही नहीं जरूरत पड़ी तो वे लोग सप्लाई भी बाधित कर देंगे. उन्होंने कहा कि अभी हम लोग काम बंद कर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब वे कोई भी बिजली फाल्ट होने पर उसे ठीक नही करेंगे. यही नहीं आगे और बड़ा आंदोलन करते हुए सप्लाई बाधित कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details