बाराबंकी : जिले में बुधवार की रात को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को गांव के किनारे फेंक दिया. सुबह जब ग्रामीणों को शव मिला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जमीन हड़पने के लिए बुजुर्ग को मारी गोली - बुजुर्ग की हत्या
19:26 April 07
बाराबंकी जिले में अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के भाई का आरोप है कि हत्या पांच बीघा जमीन हड़पने के लिए की गई है.
घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की है. थाना क्षेत्र के गांव दुर्गापुर नौबस्ता निवासी 60 वर्षीय संतराम यादव बुधवार की रात को एक तिलक समारोह में गया था. तिलक समारोह में जाने के बाद संतराम घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी संतराम का कोई सुराग नहीं लगा. अगले दिन गुरुवार की सुबह संतराम का शव गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर मिला.
मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले और उसके पेट में गोली लगी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि हत्या पांच बीघा जमीन हड़पने के लिए की गई है.
इसे पढ़ें- आंध्र प्रदेश : जगन मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा