बाराबंकीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने सर्वधर्म सभा और एकता दिवस का आयोजन किया. नगर के छाया चौराहा स्थित मशहूर शायर खुमार एकेडमी हॉल में आयोजित सर्वधर्म सभा में शामिल विभिन्न धर्मों के विद्वानों ने कहा कि गांधी जी के विचार हमेशा जिंदा रहेंगे.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: बाराबंकी में सर्वधर्म सभा का हुआ आयोजन - 72nd death anniversary of mahatma gandhi
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के मौके पर बाराबंकी में कांग्रेस पार्टी ने एक सर्वधर्म सभा और एकता दिवस का आयोजन किया. इस सर्वधर्म सभा में जिले के तमाम धर्मों के लोगों के साथ-साथ सिविल सोसाइटी के लोग शामिल हुए.
'गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत'
इस मौके पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध विद्वानों ने कहा कि गांधी जी के विचारों पर चलकर ही देश और समाज का विकास और कल्याण हो सकता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की पहल पर आयोजित इस एकता सम्मेलन में लोगों ने गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया. वहीं इस मौके पर मौजूद लोगों ने गांधी जी के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कीं और 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी. सर्वधर्म सभा में शामिल लोगों ने गांधी जी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम...' का पाठ भी किया.
यह भी पढ़ेंः-बाराबंकी: बहुजन क्रांति मोर्चा के आवाह्न पर किया गया भारत बंद