उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पीएम मोदी की इस योजना के तहत 800 युवाओं को मिला रोजगार

जिले में पीएम मोदी की कौशल विकास योजना के तहत 8 सौ युवाओं को नौकरी दी गई है. बीजेपी विधायक बैजनाथ रावत ने इन सभी युवाओं को नौकरी का पत्र दिए.

By

Published : Jul 16, 2019, 2:42 AM IST

युवाओं को मिला रोजगार.

बाराबंकी:पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना अब बेरोजगारों के लिए जीवन का आधार बनती जा रही है. बाराबंकी में इस वर्ष इस योजना के तहत आठ सौ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया गया. विश्व युवा दिवस के मौके पर इन युवाओं को भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने नौकरी का पत्र दिया.

जानकारी देते राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य.

क्या है पूरा मामला-

  • पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी कौशल विकास योजना के तहत हुनर सीखने के लिए युवा वर्ग अब आगे आने लगा है.
  • इस वर्ष जिले में 13 सौ बेरोजगारों को हुनरमंद बनाया गया.
  • इसमें से आठ सौ से ज्यादा को नौकरी दिलाई गई.
  • सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इन हुनरमंदों ने अपनी स्किल का प्रदर्शन किया.
  • आईटीआई के योग्य शिक्षक नौकरी के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करते हैं.

बीजेपी विधायक ने आठ सौ युवाओं को बांटे नौकरी पत्र-

  • भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने युवाओं को नौकरी के पत्र वितरीत किए.
  • नियुक्ति पत्र पाकर युवक और युवतियों के चेहरे खिल उठे.
  • युवाओं ने कहा कि गरीब मां-बाप उन्हें ज्यादा पढ़ा नहीं सकते थे.
  • इस कारण उन्होंने कौशल विकास से प्रशिक्षण लिया और उन्हें नौकरी मिल गई.

''नौकरियों की कमी है. सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती. लिहाजा कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेकर युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होना होगा.''
-बैजनाथ रावत, विधायक, हैदरगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details