बाराबंकी: कोरोना वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में कई लोग जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते टिकैतनगर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता गरीबों, जरूरतमंदों को खाने-पीने के सामान के साथ दवाइयां भी पहुंचा रहे हैं.
टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से लड़़ने के लिए हमें एक साथ आना होगा. इसी उद्देश्य से हम टिकैतनगर में डोर-टू-डोर सामान पहुंचा रहे हैं. इसमें दूध, सब्जी, फल के साथ-साथ जरूरत की चीजों को बांट रहे हैं. हम लोगों के घरों में जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं, जो खाना नहीं बना पा रहे हैं. उन्हें खाना दिया जा रहा है.जो खाना बना लेते हैं उनके घर राशन दिया जा रहा है. हमारे कार्यकर्ता घूम घमकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.