बाराबंकी:टिकैतनगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पैसे के विवाद में पिता ने बेटे की हत्या कर दी. पिता ने धारदार हथियार से गला काटकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
बाराबंकी: पैसे के विवाद में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट - बाराबंकी खबर
यूपी के बाराबंकी जिले में पैसे के विवाद में पिता ने बेटे की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेटा (फखरुद्दीन) कुछ दिनों पहले ही मुंबई से कमाकर गांव लौटा था. इस दौरान उसने कमाई का पैसा पिता (रमजान) को नहीं दिया, जिसे लेकर पिता-पुत्र में कई बार मारपीट भी हो चुकी थी.
मृतक की मां ने बताया कि पैसे को लेकर पिता-पुत्र में आए दिनों लड़ाई होती थी. इसी बीच पिता ने गुस्से में आकर बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. मृतक की चाची ने बताया कि रात में सब सो गए थे. इस दौरान उन्हें नहीं पता रात में क्या हुआ था. जब सुबह उठकर देखा तो फखरुद्दीन का गला कटा हुआ मिला. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बारिनबग ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.