बाराबंकीः जिले में गांव बली गेरावां निवासी एक किसान के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि पराली जलाने पर लेखपाल ने किसान को तहसील बुलाकर कार्रवाई की धमकी दी थी. इसी धमकी के कारण वह डरा हुआ था. डर और सदमे के कारण ही किसान की जान गई है.
जलाई थी पराली
सुबेहा थाना क्षेत्र के बली गेरावां गांव के किसान प्रदीप सिंह ने गुरुवार को अपने खेत की पराली जला दी थी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हलका लेखपाल से कर दी .सूचना पर पहुंचे लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद ने खेत में जली हुई पराली की फोटो खींची और वीडियो बना लिया. लेखपाल ने प्रदीप सिंह पर कार्रवाई करने की बात कही और उसे तहसील बुलाया. शुक्रवार को ग्राम प्रधान सरजू के साथ प्रदीप लेखपाल से मिलने तहसील गया था. आरोप है कि लेखपाल ने प्रदीप से कहा कि वो कार्रवाई से बचने के लिए खेत की जुताई करा दे. लेखपाल ने किसान प्रदीप को धमकाया कि मामले की जानकारी एसडीएम को भी है.