एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है. बाराबंकी: जिले में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित हुई एक कार सीधे नहर में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर तीन युवकों को बाहर निकाला. जबकि एक युवक की मौत हो गई. अभी भी एक युवक की तलाश में एसडीआरएफ टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.
बताते चलें कि सुमित कुमार, अंबुज कुमार , अंकित कुमार , नितिन मिश्रा और रामू मिश्रा लखनऊ से पांचों युवक एक कार से बाराबंकी जिले के देवां थाना क्षेत्र के सफीपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शनिवार रात ये लोग कार्यक्रम से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी देवां कोतवाली के मित्तई चौकी अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के पास घने कोहरे के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में चली गई.
इसे भी पढ़े-यूपी में जानलेवा सर्दी: घने कोहरे के बीच चल रहीं बर्फीली हवाएं, ऊपर से अब बारिश भी होगी
घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.सूचना पर देवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.कार सवार अंकित,सुमित और अंबुज को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला. दो युवक अभी भी कार में फंसे थे, जिनकी तलाश शुरू की गई.रात का अंधेरा और कड़ाके की ठंड में काफी देर रेस्क्यू चला. लेकिन, दोनों युवक नितिन और रामू का कोई पता नही चल सका.रविवार को सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया.
पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया.आखिरकार काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर नितिन मिश्रा का शव बरामद हो गया. जबकि अभी एक युवक रामू मिश्रा की तलाश की जा रही है. एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा लगातार कैम्प कर रहे हैं. उंन्होने बताया कि लगातार टीम रेस्क्यू कर रही है.पांचवे युवक की तलाश जारी है.
यह भी पढ़े-प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश, 50 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा