उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में कोहरे का कहर: 5 युवकों समेत नहर में समाई कार, एक का शव बरामद - fog in barabanki

बाराबंकी में घने कोहरे के चलते कार सवार पांच युवक नहर (car stuck in canal) में समा गए. एसडीआरएफ टीम ने तीन युवकों को रेस्क्यू कर बहार निकाला. एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि एक युवक की तलाश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:36 PM IST

एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है.

बाराबंकी: जिले में घने कोहरे के चलते अनियंत्रित हुई एक कार सीधे नहर में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर तीन युवकों को बाहर निकाला. जबकि एक युवक की मौत हो गई. अभी भी एक युवक की तलाश में एसडीआरएफ टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.

बताते चलें कि सुमित कुमार, अंबुज कुमार , अंकित कुमार , नितिन मिश्रा और रामू मिश्रा लखनऊ से पांचों युवक एक कार से बाराबंकी जिले के देवां थाना क्षेत्र के सफीपुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शनिवार रात ये लोग कार्यक्रम से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी देवां कोतवाली के मित्तई चौकी अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के पास घने कोहरे के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में चली गई.

इसे भी पढ़े-यूपी में जानलेवा सर्दी: घने कोहरे के बीच चल रहीं बर्फीली हवाएं, ऊपर से अब बारिश भी होगी

घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.सूचना पर देवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.कार सवार अंकित,सुमित और अंबुज को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला. दो युवक अभी भी कार में फंसे थे, जिनकी तलाश शुरू की गई.रात का अंधेरा और कड़ाके की ठंड में काफी देर रेस्क्यू चला. लेकिन, दोनों युवक नितिन और रामू का कोई पता नही चल सका.रविवार को सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया.

पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया.आखिरकार काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर नितिन मिश्रा का शव बरामद हो गया. जबकि अभी एक युवक रामू मिश्रा की तलाश की जा रही है. एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा लगातार कैम्प कर रहे हैं. उंन्होने बताया कि लगातार टीम रेस्क्यू कर रही है.पांचवे युवक की तलाश जारी है.

यह भी पढ़े-प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश, 50 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details