बाराबंकीःमादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अपराधों का संगठित गिरोह संचालित करने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने गिरोह के सरगना की नौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है.
हैदरगढ़ कोतवाली के खरसतिया गांव का रहने वाला देवशंकर मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा पिछले काफी अर्से से मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा था.
अभियुक्त देव शंकर मिश्रा का एक संगठित गिरोह है. इस गिरोह में रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा गांव निवासी राज बहादुर उर्फ राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह और अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के नदिया मऊ गांव का संतोष मौर्य पुत्र बुधराम मौर्य शामिल हैं.
ये गिरोह मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के साथ-साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई जघन्य अपराध कर चुका है. इस गिरोह के खिलाफ कोई भी मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.