उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, एक घायल - गड्ढे में ट्रैक्टर कुदाकर ड्राइवर ने दी जान

यूपी के बाराबंकी में एक ड्राइवर ने ट्रैक्टर को गहरे गड्ढे में कुदा दिया. हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
गड्ढे में ट्रैक्टर गिरने से चालक की मौत.

By

Published : Feb 13, 2020, 5:24 AM IST

बाराबंकी:टिकैतनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी. जानकारी मिलने पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गड्ढे में ट्रैक्टर गिरने से चालक की मौत.

जानें क्या है पूरा मामला
मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रानी मऊ इलाके का है. कल्लू ड्राइवर रोज की तरह ट्रैक्टर लेकर खेत गन्ना लादने जा रहा था. इसी दौरान उसके फोन की घंटी बजी. कल्लू फोन रिसीव कर इयरफोन कान में लगाकर बात करने लगा.

कुछ देर बाद उसने ट्रैक्टर पर साथ में बैठे मैकू लाल से कहा कि हम ट्रैक्टर कुदाने जा रहे हैं. इसके बाद कल्लू ने मैकू लाल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इससे मैकू को कुछ चोटें आई हैं और कल्लू ने गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर कुदा दिया.

यह भी पढ़ें-गैस रिसाव से हुई मौत के मामले में जांच कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details