उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री जीएस धरमेश पहुंचे बाराबंकी, विपक्षी दलों पर किया जमकर वार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धरमेश ने सीएए के विरोधों पर विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रायोजित तरीके से विरोध करा रहा है.

etv bharat
CAA के विरोधों में विपक्षी दलों पर किया जमकर वार

By

Published : Feb 5, 2020, 8:02 AM IST

बाराबंकी:दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे धरना पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने अपना बया दिया है. उन्होंने कहा कि ये विरोध विपक्ष द्वारा प्रायोजित तरीके से कराया जा रहा है. इसका कोई औचित्य नहीं है. धीरे- धीरे ये अपने आप ही खत्म हो जाएगा.

जानकारी देते राज्यमंत्री.


प्रायोजित तरीके से कराया जा रहा है विरोध प्रदर्शन
जिले में मंगलवार को महादेवा धाम जाते समय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धरमेश ने सीएए को लेकर चल रहे विरोधों पर विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया है. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार समेत टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों ने जिस तरह नारेबाजी की है. उनको बचाने का काम केजरीवाल कर रहे है. दिल्ली के शाहीनबाग और लखनऊ के घंटाघर के आंदोलनों को उन्होंने कहा कि ये औचित्यहीन है. विपक्ष द्वारा प्रायोजित तरीके से विरोध कराया जा रहा है. धीरे-धीरे ये अपने आप खत्म हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: दरियाबाद विधानसभा विकास के मामले में अब तक सबसे अव्वल- सतीश चंद्र शर्मा

अयोध्या और धारा 370 जैसे बड़े मामलों पर जब विपक्षियों की दाल नहीं गली तो उन्होंने लोगों को बरगलाना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि ये प्रायोजित तरीके से विरोध कराया जा रहा है. ये कानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा.
- डॉ. जीएस धरमेश ,राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details