बाराबंकी :दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस शनिवार सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बैसनपुरवा गांव के पास रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मासूम सहित एक यात्री को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद अयोध्या-लखनऊ हाईवे करीब एक घंटा तक जाम रहा.
तीन बसें आपस में टकराई
दिल्ली में लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौट रहे हैं. शुक्रवार शाम को एक निजी डबल डेकर बस दिल्ली से श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई थी. इस बस में अंबेडकर नगर, गोरखपुर समेत कई जगहों के मुसाफिर सवार थे. शनिवार को सुबह ये बस अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई.
बस की टक्कर
बाराबंकी की ओर से आ रही चुनाव ड्यूटी में लगी एक स्कूली बस बनीकोडर ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए बैसनपुरवा के पास बने कट से मुड़ रही थी कि तभी दिल्ली से गोरखपुर जा रही दिल्ली-एटा-मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस उसमें पीछे से टकरा गई. जब तक दोनों बसों के चालक कुछ समझ पाते इससे पहले ही दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस भी आकर इस दुर्घटनाग्रस्त बस से टकरा गई. इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए.