बाराबंकीःजिले की मियागंज माइनर में डॉल्फिन दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डॉल्फिन को माइनर से निकाला. इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. दरअसल इस बात की सूचना वन विभाग को सुबह ही मिल चुकी थी लेकिन बावजूद इसके दोपहर तक डॉल्फिन को माइनर से निकाला गया.
दरियाबाद से शारदा सहायक नहर फैजाबाद के लिए जाती है, जिसमें एक डॉल्फिन मछली आ गई थी. इसके बाद वह मछली छोटी माइनर में पहुंच गई. गांव वालों ने देखा तो वन विभाग को सूचना दी. डॉल्फिन को सुबह 5:00 बजे देखा गया था,12:00 बजे तक डॉल्फिन मछली को निकाला नहीं जा सका.