बाराबंकी:शारदा नहर से आई डॉल्फिन लोगों के कौतूहल का केन्द्र बनी हुई थी. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन जब डॉल्फिन पकड़ में आयी तो उसकी मौत हो गई. दरअसल डॉल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम करवाया है.
घाघरा नदीं में ले जाते वक्त डॉल्फिन की मौत
- बाराबंकी की नहर में बीते रविवार की सुबह एक डॉल्फिन तैरती हुई दिखाई दी थी.
- ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने डाल्फिन को पकड़ने की मशक्कत शुरू कर दी.
- वन विभाग की टीम दो दिन तक कड़ी मशक्कत करती रही.
- वन विभाग की टीम डॉल्फिन को घाघरा नदीं में छोड़ने जा रही थी.
- इस दौरान रास्ते में ही डॉल्फिन की मौत हो गई.