उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में रेस्क्यू के दौरान डॉल्फिन की मौत - कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम

यूपी के बाराबंकी में कई दिनों से आकर्षण का केन्द्र रही डॉल्फिन ने सोमवार को दम तोड़ दिया. दरअसल डॉल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में ही डॉल्फिन की मौत हो गई.

etv bharat
कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम

By

Published : Dec 30, 2019, 7:46 PM IST

बाराबंकी:शारदा नहर से आई डॉल्फिन लोगों के कौतूहल का केन्द्र बनी हुई थी. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन जब डॉल्फिन पकड़ में आयी तो उसकी मौत हो गई. दरअसल डॉल्फिन को वन विभाग की टीम घाघरा नदी में छोड़ने जा रही थी. वन विभाग के अधिकारियों ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम करवाया है.

कई दिनों से आकर्षण की केन्द्र रही डॉल्फिन ने तोड़ा दम.

घाघरा नदीं में ले जाते वक्त डॉल्फिन की मौत

  • बाराबंकी की नहर में बीते रविवार की सुबह एक डॉल्फिन तैरती हुई दिखाई दी थी.
  • ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने डाल्फिन को पकड़ने की मशक्कत शुरू कर दी.
  • वन विभाग की टीम दो दिन तक कड़ी मशक्कत करती रही.
  • वन विभाग की टीम डॉल्फिन को घाघरा नदीं में छोड़ने जा रही थी.
  • इस दौरान रास्ते में ही डॉल्फिन की मौत हो गई.

बरसात के सीजन के बाद नदी के जानवर नहरों में शारदा कैनाल के रास्ते से आ जाते हैं. उसी में यह डाल्फिन भी आ गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को नवाबगंज के रजबहा पुल के नीचे जाल लगाकर डॉल्फिन को पकड़ा गया. मगर जब इसे छोड़ने घाघरा नदी जा रहे थे तो रास्ते में ही इसकी मौत हो गई.
-डॉ. शैलेन्द्र सिंह ,बचाव टीम में शामिल सदस्य

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: सावधान हो जाएं मत्स्य पालक, ठंड से बीमार हो रहीं मछलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details