उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: डीएम ने लोगों को दिलाई ट्रैफिक नियम पालन की शपथ - dm cuts lace and starts awareness campaign

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जिलाधिकारी ने यातायात माह के मद्देनजर यातायात जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरुक.

By

Published : Nov 2, 2019, 5:07 PM IST

बाराबंकी: जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए शुक्रवार को यातायात माह का शुभारम्भ किया गया. डीएम ने फीता काट कर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही ट्रैफिक नियमों के अनुपालन की शपथ भी दिलाई गई.

जानकारी देते डीएम डॉ.आदर्श सिंह.


अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक

  • जिले में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
  • डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने फीटा काटकर जागरूकता अभियान की शुरूआत की.
  • डीएम ने कहा कि बार-बार पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करना पड़ रहा है.
  • हम सबको इतना जागरूक होना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें.
  • पुलिस विभाग द्वारा संचालित यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा.
  • नगर के पटेल तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी पहुंचे.
  • पुलिस अधिकारियों ने सड़क दुर्घटना के कई संस्मरण सुनाकर लोगों को जागरूक किया.

    इसे भी पढ़ें- प्रदेश में शुरू हुआ यातायात माह, जागरूकता का चला अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details