उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 19, 2019, 7:57 AM IST

ETV Bharat / state

बाराबंकीः पुलिस लाइन के स्कूल में ही भारी खामियां, नाराज डीएम ने दी हिदायतें

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को डीएम ने पुलिस लाइन के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों की अव्यवस्थाओं को देखते हुए शिक्षिकों पर जमकर फटकार लगाई.

etv bharat
डीएम ने पुलिस लाइन के परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण.

बाराबंकीः बुधवार को डीएम डॉ. आदर्श कुमार ने पुलिस लाइन के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बच्चों को स्वेटर मिलने की सच्चाई जानी. साथ ही डीएम ने गंदगी और शौचालय की खराब हालत को देखकर शिक्षिका पर जमकर फटकार लगाई. वहीं डीएम ने जल्द से जल्द स्कूल की हालत सुधारने के निर्देश दिए.

डीएम ने पुलिस लाइन के परिषदीय स्कूलों का किया निरीक्षण.

परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण

  • बुधवार को बाराबंकी जिले के डीएम ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया.
  • अचानक पहुंचे डीएम को देख स्कूलों की शिक्षिकाओं में हड़कम्प मच गया.
  • इस दौरान डीएम ने बच्चों को स्वेटर मिलने की सच्चाई जानी.
  • गन्दगी और शौचालय की हालत खराब देख डीएम ने स्कूल शिक्षिका को फटकार लगाई.
  • डीएम ने बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया.
  • निरीक्षण के बाद डीएम ने दोनों स्कूलों की शिक्षिकाओं को सुधार लाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: परिषदीय स्कूलों में बंटे स्वेटर नहीं रोक पा रहे ठंड, बच्चे ठिठुरने को मजबूर

एक शिक्षिका के भरोसे ही संचालित स्कूल
औचक निरीक्षण में पहुंचे डीएम उस वक्त हैरान रह गए जब पुलिस लाइन के ही स्कूलों में भारी अनियमितताएं देखने को मिली. बताते चलें कि पुलिस लाइन में स्थित एक ही बिल्डिंग में दो प्राथमिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जबकि बगल में एक पुर्व माध्यमिक स्कूल है. हैरानी की बात यह है कि यह स्कूल महज एक-एक शिक्षिका के भरोसे ही संचालित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details