बाराबंकीः बुधवार को डीएम डॉ. आदर्श कुमार ने पुलिस लाइन के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बच्चों को स्वेटर मिलने की सच्चाई जानी. साथ ही डीएम ने गंदगी और शौचालय की खराब हालत को देखकर शिक्षिका पर जमकर फटकार लगाई. वहीं डीएम ने जल्द से जल्द स्कूल की हालत सुधारने के निर्देश दिए.
परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण
- बुधवार को बाराबंकी जिले के डीएम ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया.
- अचानक पहुंचे डीएम को देख स्कूलों की शिक्षिकाओं में हड़कम्प मच गया.
- इस दौरान डीएम ने बच्चों को स्वेटर मिलने की सच्चाई जानी.
- गन्दगी और शौचालय की हालत खराब देख डीएम ने स्कूल शिक्षिका को फटकार लगाई.
- डीएम ने बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया.
- निरीक्षण के बाद डीएम ने दोनों स्कूलों की शिक्षिकाओं को सुधार लाने के निर्देश दिए.