उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: ठंड से कांपती बुजुर्ग महिला को देख डीएम हुए भावुक, दिया कंबल

यूपी के बाराबंकी में ठंड से कांपती एक वृद्ध महिला मदद की आस में डीएम कार्यालय पहुंची. महिला की दशा देख डीएम ने उसे कंबल दिया. साथ ही उसके टूटे हाथ के इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

etv bharat
वृद्ध महिला को डीएम ने दिया कंबल.

By

Published : Dec 31, 2019, 11:19 AM IST

बाराबंकी:जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने रोजाना तमाम फरियादी आते हैं. वहीं ठंड से कांपती आई एक वृद्ध महिला की दशा देख जिलाधिकारी भावुक हो गए. उन्होंने न केवल उसको कंबल दिया, बल्कि उसका हालचाल भी पूछा.

बुजुर्ग महिला को डीएम ने दिया कंबल.
  • भीषण ठंड से कांपती मोहद्दीनपुर निवासी ज्ञानवती मदद की आस में डीएम कार्यालय पहुंची.
  • कार्यालय से निकलकर जैसे ही डीएम गाड़ी में बैठेने लगे महिला ने उनसे मदद की गुहार लगाई.
  • ठंड से कांपती महिला को देख डीएम भावुक हो गए.
  • डीएम ने महिला को कंबल दिया.

इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: संभल में 59 आरोपियों के खिलाफ 15,35,000 रुपये की नोटिस

इस दौरान डीएम की नजर महिला के टूटे हाथ पर गई. टूटा हाथ देखकर डीएम ने इलाज के बारे में पूछा. महिला ने बताया कि इलाज कराया, लेकिन ठीक नहीं हुआ. यह सुनकर डीएम ने तुरंत महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details