उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: डीएम और कप्तान ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, सतर्क रहने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार को शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की बैठक बुलाई. बैठक में अधिकारियों को दशहरा, दुर्गापूजा, देवां मेला और उपचुनाव के चलते सतर्क रहने को कहा गया.

डीेएम और कप्तान ने बुलाई अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Sep 28, 2019, 9:12 PM IST

बाराबंकी: जनपद में जिला प्रशासन के लिए आगामी अक्टूबर माह में कानून व्यवस्था को लेकर खासी चुनौती रहेगी. विधानसभा उपचुनाव और दुर्गापूजा के साथ-साथ यहां का ऐतिहासिक देवां मेला भी अक्टूबर माह में है. तीन बड़े इवेंट होने से जिला प्रशासन सतर्क है.

डीेएम और कप्तान ने बुलाई अधिकारियों की बैठक.

शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संयुक्त रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. हर छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लेकर त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं.

  • बताते चलें कि जिले में जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है.
  • आगामी 21 अक्टूबर को जैदपुर विधानसभा सीट पर मतदान होना है और 24 को मतगणना होगी.
  • इसी बीच 15 अक्टूबर से जिले का ऐतिहासिक देवां मेला भी शुरू हो रहा है, जिसमें देश के कोने कोने से जायरीन आते हैं.
  • अक्टूबर माह में दुर्गापूजा और दशहरा का त्योहार भी हैं.
  • त्योहारों और चुनाव के चलते जिला प्रशासन पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की खासी चुनौती है.
  • एक साथ कई बड़े इवेंट पड़ जाने से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने संयुक्त रूप से बैठक कर रणनीति तैयार की. इस दौरान जिले के सभी एसडीएम, सर्किल ऑफिसर्स और पुलिसकर्मियों को तमाम दिशा-निर्देश जारी कर उन्हें सतर्क रहने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details