उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: डीएम ने सराही झील में पेड़ लगाकर किया वन महोत्सव की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत की. इस दौरान सिराही झील पर पौधे लगाए गए.

van mahotsav
वन महोत्सव की शुरुआत

By

Published : Jul 4, 2020, 5:11 PM IST

बाराबंकी: जिले में शनिवार को वन विभाग ने रामसनेहीघाट के सराही झील में वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सभी को वन रेंजर आरसी यादव ने शपथ दिलाई कि हम सभी लोग वृक्षों की रक्षा, हिफाजत करेंगे. इसके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे.

इस मौके पर बाराबंकी जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह, विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा, एसडीम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला, चेयरमैन टिकैतनगर जगदीश गुप्ता, कमला कांत द्विवेदी, पुरुषोत्तम तिवारी, राकेश शुक्ला आदि लोगों ने पौधरोपण किया. इसके साथ ही इन लोगों ने लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी ली.

डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया की जिले में लक्ष्य से अधिक हम लोग वृक्ष लगाएंगे. उन वृक्षों की देखभाल करना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस बार एक कार्यक्रम बनाया गया है कि जिन-जिन किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया है, उन किसानों को भी पेड़ दिया जाएगा, जिससे जिले में अधिक से अधिक पेड़ लग सके और उनकी देखभाल हो सके.

डीएम से जब पूछा गया है कि पिछली बार भी आपने इसी जगह पर वृक्षारोपण किया था, लेकिन आज उनमें से कोई भी वृक्ष यहां नहीं बचा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह बात आपको वन विभाग के अधिकारियों से पूछना चाहिए. सही ढंग से जानकारी वन विभाग के अधिकारी ही दे सकते हैं. डीएम ने कहा कि पेड़ की देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है. वहीं जब रेंजर आरसी यादव से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया.


इसी सराही झील पर पिछले वर्ष डीएम आदर्श सिंह ने पौधरोपण किया था. आज यहां पर कोई भी वृक्ष नहीं बचा है. सारे वृक्ष वन विभाग की लापरवाही के कारण सूख गए हैं. क्योंकि वन विभाग केवल कमाई करता है. वृक्षों की देखभाल नहीं करता है.

डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह जब वृक्षारोपण के लिए यहां पहुंचे तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पूछा कि क्या जो पहले वृक्ष लगाए गए थे, यहां पर लगे हुए हैं. वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए, जिससे डीएम बाराबंकी काफी नाराज हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details