बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले जनपद के विद्यार्थियों को जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने उनके माता-पिता को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जनपद के सभी टॉपरों से उनके बेहतर भविष्य को लेकर बातचीत भी की. टॉपर जिलाधिकारी से मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दिए.
हाल ही में घोषित हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे में जिले के मेधावियों ने एक बार फिर प्रदेश में जिले का परचम लहराया. पिछले कई वर्षों से जिले के कुछ छात्र-छात्राएं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपनी मेहनत और लगन से अपना नाम दर्ज कराते रहे हैं. इस बार भी जिले के हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम बीस टॉप विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कराया है. इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी प्रदेश के प्रथम बीस विद्यार्थियों में दो विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.