उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: ठंड में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी, बाटें कंबल - arrangements of night shelters

पूरे उत्तर भारत में जहां ठंड का कहर जारी है, वहीं बाराबंकी जिले में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने रात को खुद निकल कर स्थिति का जायजा लिया. सभी उप जिलाधिकारियों ने भी ठंड से बचाव का रात में निरीक्षण किया और लोगों को कंबल भी वितरित किया.

ETV Bharat
जिलाधिकारी ने रात में लिया रैन बसेरे का जायजा.

By

Published : Dec 29, 2019, 8:00 AM IST

बाराबंकी:साल की सबसे सर्द हवा और शीतलहर जिले में महसूस हो रही है. यही वजह है कि जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह ने खुद कमान संभाली है. पूरे दिन उन्होंने ठंड से निपटने की स्थिति का जायजा लिया और साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया की रात में भी हर जगह पर यह सुनिश्चित करें की कोई भी किसी भी प्रकार से ठंडी के गिरफ्त में न आए.

जिलाधिकारी ने रात में लिया रैन बसेरे का जायजा.

रैन बसेरे का निरीक्षण
रात्रि में सभी तहसीलों के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने स्वयं और उप जिलाधिकारीयों के साथ सभी स्थानों पर रैन बसेरे का निरीक्षण किया. तो वहीं जिलाधिकारी भी जिला मुख्यालय स्थित तहसील नवाबगंज के क्षेत्र में उप जिलाधिकारी नवाबगंज अभय कुमार पांडे के साथ बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन ,शहर के प्रमुख चौराहे ,जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल में रैन बसेरों और अलाव का निरीक्षण किया.
इसे भी पढे़ं-बाराबंकीः फतेहपुर नगर पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज

जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण
इस दौरान जिला महिला अस्पताल में स्थित रैन बसेरे में पुरुषों की मौजूदगी पर जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह ने निर्देश दिया की यहां पर जो भी पुरुष तीमारदार है, वह पुरुष चिकित्सालय के रेन बसेरे में जाकर सोए. केवल महिला तीमारदार ही महिला अस्पताल के रैन बसेरे में आश्रय लेंगी.

जरूरतमंदों को दिए गए कंबल
जिलाधिकारी ने इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल भी वितरण किया और देवा कस्बे में भी स्वयं जाकर अलाव के स्थानों और रैन बसेरों का जायजा लिया. आवश्यक निर्देश देने के साथ-साथ कोई भी यात्री अथवा नागरिक जो किन्ही कारणों से घर से बाहर है. वह बाहर न सोए इसके लिए नागरिकों से आग्रह भी किया की. वह रैन बसेरे में आश्रय लें, जिससे अपने आप को ठंड से बचा सके.

इसे भी पढे़ं-NPR पर बोले पीएल पुनिया, कहा- सबसे पूछा जाएगा कि आप हिंदुस्तान के नागरिक कैसे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details