बाराबंकी:तीमारदार की ओर से एक कर्मचारी की पिटाई किए जाने से नाराज जिला महिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ समेत सभी कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया. आंदोलन में नाराज नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने ताला बंदकर काम ठप कर दिया. वहीं कर्मचारियों की मांग है कि वह बिना सुरक्षा के काम नहीं करेंगे. वहीं कर्मचारियों की हड़ताल से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बाराबंकी: कर्मचारी की पिटाई से नाराज महिला जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने की हड़ताल - district hospital employees protested in barabanki
यूपी के बाराबंकी में जिला महिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ समेत सभी कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल की. कर्मचारियों का आरोप है कि आएदिन उनके साथ मारपीट होती है और उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
महिला जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने की हड़ताल.
पढ़ें- बाराबंकी: बाढ़ का पानी हुआ कम, गंदगी से बढ़ रही बीमारियां
- जिला महिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ समेत सभी कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल कर दी.
- मंगलवार को मामूली बात को लेकर तीमारदार ने अस्पताल के एक कर्मचारी को जमकर पीटा था.
- गुस्साए कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने हड़ताल कर दी.
- कर्मचारियों का आरोप है कि आएदिन उनके साथ मारपीट होती है और उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.
- कर्मचारियों ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती.