उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः अब बाढ़ राहत कार्यों में समाजसेवी युवाओं की मदद लेगा प्रशासन - बाढ़ राहत कार्यों के लिए समाजसेवी युवायों की मदद

कलेक्ट्रेट परिसर में एक बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. जहां पर तैनात कर्मचारी पल-पल की खबर ले रहे हैं. नदी के किनारे बसे गांवों पर नजर रखी जा रही है. पिछले कई वर्षों से जिले की सिरौलीगौसपुर, रामनगर और फतेहपुर तहसीलों के घाघरा नदी के किनारे बसे सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित होते आये हैं.

डीएम कार्यलय में बैठक दौरान उपस्थित लोग.

By

Published : Jul 22, 2019, 11:53 AM IST

बाराबंकीःबाढ़ राहत कार्य में जिला प्रशासन अब समाजसेवा के इच्छुक युवाओं की मदद लेगा. प्रशासन ऐसे कर्मठ और जुझारू युवाओं की तलाश कर रहा है. जो बाढ़ प्रभावित गांवों में जा कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर करेंगे.

कलेक्ट्रेट परिसर में बना है बाढ़ नियंत्रण केंद्रः

  • पिछले कई वर्षों से जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित होते आये हैं.
  • इस बार घाघरा नदी से आने वाली बाढ़ की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है.
  • कलेक्ट्रेट परिसर में एक बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाया गया है.
  • जहां पर तैनात कर्मचारी नदी के किनारे बसे गांवों की पल-पल की खबर ले रहे हैं.
  • प्रशासन ने इमरजेंसी ऑपरेशन कंट्रोल गठित किया है.
    बाढ़ राहत के लिए युवाओं की मदद लेगा जिला प्रशासन.

प्रशासनिक कर्मचारियों के कंधे से कंधा मिला कर करेंगे कार्यः

  • बाढ़ पीड़ितों को बंधे पर पहुंचाना, उनके लिए आश्रय स्थल तैयार करवाना प्रमुख कार्य रहेगा.
  • खाने-पीने की राहत सामग्री बंटवाना, मवेशियों के रहने के लिए सुरक्षित जगह का इंतजाम करना है.
  • मेडिकल सुविधा प्रदान करना होगा.
  • बाढ़ के दौरान ऐसे युवा प्रशासन के लिए खासे मददगार साबित हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details