उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बीमारियों को दावत दे रहा खुली नालियों में बिखरा पड़ा कचरा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. नवाबगंज नगर पालिका के वार्डों में कूड़े और गंदगी की भरमार है.

नालियों में बिखरा पड़ा कचरा.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:08 AM IST

बाराबंकी:जिले में खुली नालियों में बिखरा कचरा लोगों की समस्या का कारण बन गया है. अधिकारी और नगर पालिका के लोग इससे मुंह फेरे हुए हैं. खुली नालियों में बच्चों के गिरने और दुर्घटना होने का खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं बारिश के सीजन में कचरा जमा होने से बदबू और बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है. नालियों की सफाई तो छह महीने बाद होती है. कचरे की सफाई पांच-छह दिन और कभी-कभी तो 10 दिन बाद होती है.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

नगर पालिका की अनदेखी का शिकार शहर-

  • नगर पालिका नवाबगंज में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की स्थिति बदतर है.
  • खुली नालियों के कारण बदबू और बीमारियां लगातार फैल रही हैं.
  • लोग दुर्गंध भरे माहौल में जीने को मजबूर हैं.
  • बारिश होने के बाद नालियों में भरे कचरे के कारण चारों तरफ पानी भर गया है.
  • कचरा न उठाए जाने से दुर्गंध और बीमारी दोनों की स्थिति बनी हुई है.

पढ़ें-मुंबई में भारी बारिश बनी यात्रियों के लिए आफत, लखनऊ से जाने वाली तमाम ट्रेनें रद्द

अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों से बात करने पर हर बार यह आश्वासन दिया जाता है कि वह इसे ठीक करा देंगे, लेकिन परिस्थितियां जस की तस बनी रहती हैं.

साफ-सफाई लगातार की जा रही है. जहां भी कूड़े को लेकर दिक्कतें आ रही हैं, वहां कर्मचारियों को हिदायत दी जा रही है. कभी-कभी लेट लतीफी हो जाती है, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा.
-वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका नवाबगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details