बाराबंकी:रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम में नाग पंचमी के अवसर पर दूर-दूर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने शिवजी का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने बताया कि आज नाग पंचमी का पावन दिन है. इस दिन जो भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.
बाराबंकी: नाग पंचमी के अवसर पर लोधेश्वर महादेवा धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - उत्तर प्रदेश समाचार
बाराबंकी में नाग पंचमी के अवसर पर लोधेश्वर महादेवा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. नाग पंचमी के अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर शिवजी का जलाभिषेक किया.
श्रद्धालुओं ने की उमड़ी भीड़.
लोधेश्वर धाम में बीजेपी के विधायक शरद अवस्थी ने सुबह से ही श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की. साथ ही लोगों के स्वागत में लगे रहे. उन्होंने बताया कि नागपंचमी के दिन सावन महीने में भोलेनाथ सबकी मुरादें पूरी करते हैं और काफी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां भोलेनाथ की पूजा करने लोधेश्वर महादेवा धाम में पहुंचते हैं.
- सोमवार को पूरे देश में नाग पंचमी का त्योहार मनाया गया.
- लोधेश्वर महादेवा धाम में नाग पंचमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
- दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर शिवजी का जलाभिषेक किया.
- मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन जो भी श्रद्धालु धाम में पूजा करता है, उसकी मनोकामना जरूरी पूरी होती है.