उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: काशी के घाटों की तरह नजर आया नागेश्वरनाथ धाम, सजाए गए 7100 दीप - काशी के घाटों की तरह नजर आया नागेश्वरनाथ धाम

यूपी के बाराबंकी में नगर के पौराणिक नागेश्वरनाथ धाम पर 7100 दीये लगाये गए. इस अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने आयोजकों की सराहना करते हुए लोगों को देव दीपावली की बधाई दी.

नागेश्वरनाथ धाम पर लगाये गए 7100 दिये

By

Published : Nov 12, 2019, 10:37 PM IST

बाराबंकी:जिले में देव दीपावली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नगर के पौराणिक नागेश्वरनाथ धाम पर 7100 दीप लगाये गए, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा. पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहा ये पर्व दिनों दिन भव्य होता जा रहा है. इस अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने आयोजकों की सराहना करते हुए लोगों को देव दीपावली की बधाई दी.

जानकारी देते पूर्व मंत्री सपा सरकार.
नागेश्वरनाथ धाम पर जगमगाए 7100 दीपजिले में देव दीपावली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की बाराबंकी इकाई इसका आयोजन करती है. सुबह से ही नगर के पौराणिक नागेश्वरनाथ धाम पर दिए लगाने का काम शुरू कर दिया जाता है. इस वर्ष 7100 दिये जगाए गए थे. सूरज ढलते ही इन दियों को जलाया गया और आरती की गई. काशी की तर्ज पर होने वाले इस आयोजन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ती है. आयोजन के दौरान कोई अनहोनी न हो लिहाजा भारी पुलिस बल भी तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details