बाराबंकी:जिले में देव दीपावली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नगर के पौराणिक नागेश्वरनाथ धाम पर 7100 दीप लगाये गए, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा. पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहा ये पर्व दिनों दिन भव्य होता जा रहा है. इस अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने आयोजकों की सराहना करते हुए लोगों को देव दीपावली की बधाई दी.
बाराबंकी: काशी के घाटों की तरह नजर आया नागेश्वरनाथ धाम, सजाए गए 7100 दीप - काशी के घाटों की तरह नजर आया नागेश्वरनाथ धाम
यूपी के बाराबंकी में नगर के पौराणिक नागेश्वरनाथ धाम पर 7100 दीये लगाये गए. इस अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने आयोजकों की सराहना करते हुए लोगों को देव दीपावली की बधाई दी.
नागेश्वरनाथ धाम पर लगाये गए 7100 दिये