बाराबंकी: जिले की सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर कहने पर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें राहुल गांधी : केशव मौर्य - बाराबंकी न्यूज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बाराबंकी की सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
जिले की सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो देशवासियों के दिलों में बैठता है और जो ईमानदारी की साक्षात प्रतिमा है उसको राहुल ने चोर कहा है.
उन्होंने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी तुमको गरीबों और किसानों की पीड़ा का कोई अंदाजा नहीं है. डिप्टी सीएम ने मांग की कि राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे देना चाहिए.