उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहन भागवत के बयान पर बोले डिप्टी सीएम, उनकी हर बात का एक अलग मायने होता है - राष्ट्रवाद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के रांची में दिए एक बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी हर बात का एक अलग मायने होता है. उनकी हर बात राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होती है. उन्होंने जो कहा है, उसका गलत अर्थ नहीं लगाना चाहिए.

deputy cm dinesh sharma reactions on mohan bhagwat statement
मोहन भागवत के बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया.

By

Published : Feb 20, 2020, 7:27 PM IST

बाराबंकी: रांची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा एक कार्यक्रम में राष्ट्रवाद को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी हर बात का एक अलग मायने होता है. राष्ट्रीय शब्द भी एक ऐसा पारदर्शी शब्द है, जिसका प्रयोग अच्छी तरह कर सकते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रांची में राष्ट्रवाद को लेकर कहा कि राष्ट्रवाद शब्द की जगह राष्ट्र या राष्ट्रीय शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए, क्योंकि इसमें नाजी और हिटलर की झलक मिलती है. अभी तक राष्ट्रवाद को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं.

मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से जब ये पूछा गया कि बहुत ज्यादा प्रचारित हो जाने के चलते तो संघ प्रमुख ने ये बयान नहीं दिया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरसंघचालक की हर बात के अलग मायने होते हैं. उनकी हर बात राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होती है. उन्होंने जो कहा है, उसका अर्थ गलत नहीं लगाना चाहिए.

वहीं डिप्टी सीएम ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के बयान पर कहा कि अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड या किसी की तरफ से ट्रस्ट बनाने की मांग आती है तो सरकार ने मना कब किया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को लखनऊ में कहा था कि बीजेपी लोगों को साम्प्रदायिक आधार पर बांट रही है. अगर सरकार मंदिर के लिए ट्रस्ट बना सकती है तो एक अन्य ट्रस्ट बनाकर मस्जिद के लिए भी धन क्यों नहीं दे सकती.

एनपीआर के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार संचालन करना जानती है. कुछ लोग हैं, जो एनपीआर को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हतोत्साहित होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:"लर्निंग आउट कम एग्जाम" के जरिये परखा जा रहा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का शैक्षिक स्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details