बाराबंकी: रांची में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा एक कार्यक्रम में राष्ट्रवाद को लेकर दिए बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी हर बात का एक अलग मायने होता है. राष्ट्रीय शब्द भी एक ऐसा पारदर्शी शब्द है, जिसका प्रयोग अच्छी तरह कर सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रांची में राष्ट्रवाद को लेकर कहा कि राष्ट्रवाद शब्द की जगह राष्ट्र या राष्ट्रीय शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए, क्योंकि इसमें नाजी और हिटलर की झलक मिलती है. अभी तक राष्ट्रवाद को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से जब ये पूछा गया कि बहुत ज्यादा प्रचारित हो जाने के चलते तो संघ प्रमुख ने ये बयान नहीं दिया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरसंघचालक की हर बात के अलग मायने होते हैं. उनकी हर बात राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होती है. उन्होंने जो कहा है, उसका अर्थ गलत नहीं लगाना चाहिए.