बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेने बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा- पूरे प्रदेश में हो रही नकल विहीन परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा सेंटरों को जहां से मॉनिटर किया जा रहा है, वहां भी पहुंचकर जानकारी ली. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में बोर्ड की परीक्षाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित तरीके से चल रही हैं.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा गुरुवार को दूसरी पाली में चल रही परीक्षाओं का जायजा लेने बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा चल रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने जिले में चल रही परीक्षाओं की चेकिंग में पाया कि जितनी व्यवस्थित परीक्षा चलनी चाहिए थी, उससे ज्यादा व्यवस्थित और बेहतर तरीके से परीक्षाएं चल रही हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछले वर्षों में जब हमने परीक्षा में कड़ाई शुरू की तो करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. लेकिन अब परीक्षार्थियों को यह विश्वास हो गया है कि पढ़कर ही परीक्षा देनी होगी.