उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की जांच बढ़ाने के दिए निर्देश - Instructions to increase corona test

बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की और सभी सीएमओ को कोरोना की जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए. इसी के साथ विभागीय समीक्षा कर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By

Published : Apr 6, 2023, 6:56 PM IST

सीएमओ को अलर्ट कर कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए

बाराबंकी:यूपी में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर हो गई है. प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कोरोना को लेकर भयावह वाली स्थिति नहीं है. फिर भी प्रदेश के सभी सीएमओ को कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बाराबंकी को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाये जाने का सरकार का लक्ष्य है. यही वजह है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई है. एक निजी कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट के डीआरडीए हाल विभागवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए. बड़ी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समय से पूरा किए जाने के निर्देश दिये.

समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सख्त लहजे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश देते हुए कहा कि काम में लापरवाही पाए जाने पर कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है. प्रदेश के सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.

हालांकि, उन्होंने बताया कि भयावह वाली कोई बात नहीं है. कोरोना लक्षण वाले मरीजों का घर पर ही इलाज करा रहे हैं और ठीक हो रहे हैं. पिछले दो वर्षों से जिला अस्पताल में कार्डियोलोजिस्ट न होने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तनख्वाह कई गुना बढ़ा दी गई है. इसके अलावा और डॉक्टरों की भर्ती के लिए जल्द ही इंटरव्यू होने जा रहा है. उसके बाद डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी.

यह भी पढ़ें: बस संचालन में आ रही समस्या पर बस स्वामी बोले, अनुबंध की नीति अच्छी, लेकिन अधिकारियों के लिए कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details