उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी के अस्पताल में सूखे नल और घटिया दाल देख डिप्टी सीएम हैरान, एजेंसी का एक दिन का भुगतान रोका - Deputy CM in Barabanki

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस वक्त डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. लिहाजा हर जिले में जाकर अस्पतालों की स्थिति देखी जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि मरीजों का इलाज कर उनको स्वस्थ कर घर भेजे.

Etv Bharat
बाराबंकी जिला अस्पताल

By

Published : Oct 29, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 8:23 PM IST

बाराबंकीःप्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल की बदहाली सामने आ गई. अस्पताल में भीषण गन्दगी और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर डिप्टी सीएम ने जिम्मेदारों को जमकर लताड़ा. उन्होंने साफ सफाई करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का एक दिन का पेमेंट काट दिया. इसके साथ ही भोजन बनाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संस्था की एक दिन की 20 फीसदी धनराशि काट दी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस वक्त डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. लिहाजा हर जिले में जाकर अस्पतालों की स्थिति देखी जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि मरीजों का इलाज कर उनको स्वस्थ कर घर भेजे. इसके साथ ही अस्पतालों के मेंटीनेंस और साफ सफाई पर भी ध्यान देना है. गौरतलब है कि शनिवार को अचानक डिप्टी सीएम बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पर्चा बनवाने वाली लाइन में खड़े होकर हालात का जायजा लिया फिर ओपीडी में उपलब्ध डॉक्टरों की उपस्थिति देखी. जगह जगह मिली भीषण गंदगी पर डिप्टी सीएम खासे नाराज हुए. उन्होंने सीएमएस डॉ ब्रजेश सिंह को जमकर फटकार लगाई.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए थे तो उस पर अमल क्यों नही किया गया. उसके बाद डिप्टी सीएम ने मेडिसिन रूम में जाकर दवाइयों की उपलब्धता देखी. उन्होंने सीएमएस को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी दवाई बाहर से न खरीदी जाए. डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी के पास लगे पेयजल की टोंटियों को देखा, उसमें पानी आता न देख और गंदगी देख वे खासे हैरान हुए. उन्होंने सीएमएस को इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ने बाराबंकी जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

इसके बाद डिप्टी सीएम ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी. दाल की हालत देखकर उन्हें खासी हैरानी हुई और उन्होंने संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. उसके बाद डिप्टी सीएम ने मरीजों से मिलकर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की सच्चाई जानी. डिप्टी सीएम से लोगों ने डेंगू की जांच के लिए एलाइजा मशीन लगवाने की भी गुहार लगाई.

निरीक्षण के दौरान सीएमएस ने खींची स्ट्रेचर.

...जब खौफ के चलते सीएमएस खुद खींचने लगे स्ट्रेचर
बाराबंकी जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे के दौरान हड़कंप मचा रहा. गेट पर डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान जैसे ही एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पहुंची तो उन्होंने तुरंत उसे एडमिट कराने के लिए कहा. यह सुनते ही सीएमएस खुद ही मरीज की स्ट्रेचर खींचकर अस्पताल के अंदर ले जाने लगे. हालांकि बाद में अस्पताल का स्टाफ आ गया. डिप्टी सीएम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां मिलीं.

ये भी पढ़ेंः यूपीपुलिस में 4 साल से भर्ती न होने को लेकर वरुण गांधी ने योगी सरकार को घेरा

Last Updated : Oct 29, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details