बाराबंकीःप्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल की बदहाली सामने आ गई. अस्पताल में भीषण गन्दगी और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर डिप्टी सीएम ने जिम्मेदारों को जमकर लताड़ा. उन्होंने साफ सफाई करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का एक दिन का पेमेंट काट दिया. इसके साथ ही भोजन बनाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संस्था की एक दिन की 20 फीसदी धनराशि काट दी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस वक्त डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. लिहाजा हर जिले में जाकर अस्पतालों की स्थिति देखी जा रही है. हमारी प्राथमिकता है कि मरीजों का इलाज कर उनको स्वस्थ कर घर भेजे. इसके साथ ही अस्पतालों के मेंटीनेंस और साफ सफाई पर भी ध्यान देना है. गौरतलब है कि शनिवार को अचानक डिप्टी सीएम बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने पर्चा बनवाने वाली लाइन में खड़े होकर हालात का जायजा लिया फिर ओपीडी में उपलब्ध डॉक्टरों की उपस्थिति देखी. जगह जगह मिली भीषण गंदगी पर डिप्टी सीएम खासे नाराज हुए. उन्होंने सीएमएस डॉ ब्रजेश सिंह को जमकर फटकार लगाई.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए थे तो उस पर अमल क्यों नही किया गया. उसके बाद डिप्टी सीएम ने मेडिसिन रूम में जाकर दवाइयों की उपलब्धता देखी. उन्होंने सीएमएस को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी दवाई बाहर से न खरीदी जाए. डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी के पास लगे पेयजल की टोंटियों को देखा, उसमें पानी आता न देख और गंदगी देख वे खासे हैरान हुए. उन्होंने सीएमएस को इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.