बाराबंकी:उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ( Deputy Chief Minister Keshav Maurya) बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए ऑफर का उन्होंने अपने खास अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं. समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो गई है. अखिलेश किसी भी पिछड़े नेता का भला नहीं चाहते. उनकी मंशा फूट डालो और राज करो की है. उनकी ये मंशा 25 वर्षों तक पूरी होने वाली नहीं है.
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह जल बिन मछली तड़पती है उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं. समाजवादी पार्टी के 111 विधायक खुद भाजपा में शामिल होने के लिए बैठे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक नहीं हैं, वह भाजपा विरोधी हैं, पिछड़ों के विरोधी हैं. अखिलेश, केशव प्रसाद जैसे किसी भी पिछड़े वर्ग के नेता को चाहते ही नही हैं कि कोई बड़ा बन पाए. अखिलेश की मंशा फूट डालो और राज करो की है. उनकी ये मंशा अभी 25 साल पूरी होने वाली नहीं है.