उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सरसों के खेत में मिला बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका - Barabanki Ramnagar police station area

यूपी के जिले बाराबंकी में 10 साल की एक बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV BHARAT
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी.

By

Published : Feb 8, 2020, 1:27 AM IST

बाराबंकी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब ग्रामीणों को 10 वर्षीय बच्ची का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुंचे. आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
  • घटना जिले के रामनगर थाना स्थित एक गांव की है.
  • दस साल की बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बच्ची दोपहर बाद बटाई पर लिए अपने खेत की देखभाल के लिए गई थी . जिसके बाद वह जब देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की और उन्हें बच्ची का शव सरसों के खेत में मिला. इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही इसमें शामिल दोषियों को पकड़ा जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया किसान जन जागरण अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details