उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरगद के पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव, मचा हड़कंप - बाराबंकी खबर

यूपी के बाराबंकी जिले में घर से अचानक लापता किशोर का शव बरगद के पेड़ से लटकता पाए जाने पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में घटनास्थल पर ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. पुलिस मामले की छानबिन कर रही है.

किशोर का शव
किशोर का शव

By

Published : Mar 31, 2021, 12:22 PM IST

बाराबंकी :यूपी के बाराबंकी जिले में मंगलवार शाम घर से अचानक एक किशोर लापता हो गया. किशोर का शव गांव के किनारे स्थित बरगद के पेड़ से लटकता पाए जाने पर हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में घटनास्थल पर ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. किशोर के गले में बरगद की शाखा लिपटी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

बरगद के पेड़ से लटका मिला किशोर

बुधवार को लोनीकटरा थाना क्षेत्र के शिवनाम गांव स्थित योगिनी मंदिर के जंगल में बरगद के पेड़ से एक किशोर का लटकता शव पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. किशोर के गले में बरगद की पतली शाखा लिपटी हुई थी. हालांकि परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि किशोर की हत्या की गई है.

होली के एक दिन पहले नाना के घर आया था किशोर

बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अरविंद वर्मा का करीब 12 वर्षीय बेटा दिव्यांशु लोनीकटरा थाने के शिवनाम गांव में पिछले एक वर्ष से अपने नाना रामजस वर्मा के घर रह रहा था. दिव्यांशु अपने घर मिर्जापुर भी आता जाता था. होली से एक दिन पहले 28 मार्च को वो अपने नाना के घर गया था.

इसे भी पढ़ें-1 अप्रैल से होगा PCS 2020 का इंटरव्यू

शाम को अचानक हुआ लापता

मंगलवार शाम को दिव्यांशु अचानक कहीं घर से लापता हो गया. मामा आशीष समेत घर वालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. बुधवार को सुबह उसका शव गांव के बाहर योगिनी मंदिर के जंगल में बरगद के पेड़ से लटकता पाया गया. सूचना पर सीओ हैदरगढ़ नवीन कुमार और लोनीकटरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ नवीन कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. सारे पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details