बाराबंकी: धान काटने खेत गई एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वस्त्र अस्त-व्यस्त थे. परिजनों ने किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
जिले के सतरिख थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बुधवार चार बजे अकेले खेत पर धान काटने गई थी, जबकि पिता अलग मजदूरी करने गया था. शाम को जब वह घर लौटा और बेटी को न देख उसने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह धान काटने गई थी. देर शाम जब बेटी नहीं लौटी तो उसे चिंता हुई और वह खेत पर उसकी तलाश करने गया. खेत पर पहुंचने के बाद उसने किशोरी का शव पड़ा देखा, जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी बेटी के हाथ पैर बंधे थे और कपड़े अस्त-व्यस्त थे.
बाराबंकी: धान काटने गई किशोरी की हत्या, दुष्कर्म की आशंका - धान के खेत में किशोेरी का शव
यूपी के बाराबंकी जिले में धान काटने गई एक किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.
धान काटने गई किशोरी की हत्या
किशोरी के पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्रभारी पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.